Friday, February 15, 2008

पं. श्यामाचरण शुक्ल की प्रथम पुण्य तिथी

१४ फरवरी का दिन श्रद्देय श्याम भैय्या की प्रथम पुण्य तिथी थी, पिछले चंद दिनो से इस दिवस पर होने वाले कार्यक्रमो की तैयारीयों मे व्यस्त रहने की वजह से ब्लाग पर नही आ सका, क्षमा चाहुंगा। कांग्रेस भवन के आयोजन मे ्शहर कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के अलावा श्री विध्याचरण शुक्ल, श्री अमितेश शुक्ल, श्री धनेन्द्र साहु जी उपस्थित थे, इस अवसर पर श्रीमती पदमिनी शुक्ल की उपस्थिती विशेष रही। सुबह ९.३० बजे महादेव घाट के करीब श्याम घाट जंहा श्याम भैय्या की समाधी का निर्माण हो रहा है वहा बापु के भजनो का गायन श्री मदन चौहान द्वारा किया गया सभी उपस्थित जनों ने समाधी पर श्रद्दा सुमन अर्पित किये, मुख्य कार्यक्रम शहीद स्मारक भवन मे दोपहर २ बजे से प्रारंभ हुआ इसका आयोजन परिवार जनो द्वारा निर्मित पं. श्यामाचरण शुक्ल फाऊडेशन द्वारा किया गया, प्रमुख वक्ताओं ने अपने शब्दो से पं. श्यामाचरण शुक्ल का पुण्य स्मरण किया उनमे केन्द्रीय मंत्री सर्वश्री शिवराज जी पाटिल, श्री रामचंद्र सिहदेव, कुलपति श्री लक्ष्मण चतुर्वेदी, श्री केयुर भुषण, श्री कनक तिवारी, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री चरणदास महंत शामिल थे.