Friday, May 23, 2008

मीसा बंदियों को पेंशन शहर कांग्रेस का विरोध

शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनोज कंदोई ने राज्य सरकार के मीसा बंदियों को पेंशन देने के निर्णय को निंदनीय और इतिहास बदलने का प्रयास बताया है श्री कंदोई के अनुसार आपातकाल के दौरान जो लोग जेल गये वे अब अपने आप को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के समकक्ष समझने की जुर्रत कर रहे है, जबकि १८५७ से १९४७ तक के स्वतंत्रता के आंदोलन मे इनका तिल मात्र का भी योग दान नही था. आर.एस.एस और उसके सहयोगी संगठन इस बात को अच्छी तरह से जानते है और इसिलिये वे उन राज्य मे जहा भाजपा की सरकार है इतिहास बदलने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। जो लोग इंदिरा जी के आपातकाल के निर्णय को इतिहास के काले अध्याय की तरह समझते है उन्हे गंभीरता से विचार करना चाहिये। महामंत्री कंदोई के अनुसार कुछ एक वर्ष पुर्व ही राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका ने एक सर्वेक्षण कराया था जिसमे वर्तमान परिस्थितियो मे समस्याओ को हल करने मे सबसे सक्षम कौन होता? विषय पर एक सर्वेक्षण था, लगभग और सर्वाधिक ४१% लोगो ने इंदिरा जी को सबसे काबिल बताया। भाजपा वाले तर्क देते है कि आपातकाल के बाद कांग्रेस को जनता ने सत्ता से बाहर करके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया था पर वे भुल जाते है कि बाद के वर्षो मे हुये चुनाव मे सत्ता फिर से इंदिरा जी के हाथो मे सौप कर उसी जनता ने अपना विश्वास भी जाहिर किया।
कंदोई राज्य सरकार के इस निर्णय से उन लोगो को फायदा अवश्य होगा जिनका इस देश की उन्नति, स्वतंत्रता और प्रगति मे कोई योगदान नही रहा और भार उन लोगो, उस आम जनता पर पडेगा जो पसीने कमाई से विकास के लिये टैक्स देते है। अंत मे यही कहा जा सकता है कि भाजपा १८५७ की क्रांति को तो याद करती है पर स्वतंत्रता आदोलन मे गांधी जी के पदार्पण के बाद के समय को वो भुलना चाहती है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के समकक्ष एक संगठन मीसा बंदियो के नाम पर खडा करना चाहती है जो शायद केन्द्र मे एनडीए की सरकार रहते वो नही कर पाई। महामंत्री कंदॊई के अनुसार जैसे की परंपरा बन गयी है मीसा बंदी अब रमन सिंह का भव्य सम्मान समारोह राजधानी मे आयोजित करेंगें और फिर शुरु होगा इतिहास को नये तरीके से लिखने का एक और खेल। शहर कांग्रेस इस निर्णय का हर स्तर पर विरोध करेगी और अपने आला नेताओ से निवेदन करेगी की इस बात को चुनाव घोषणा पत्र मे शामिल करे की जनता पर अतिरिक्त भार डालने वाले इस निर्णय को कांग्रेस की सरकार आने पर बदल देगी।

Thursday, May 22, 2008

City Congress Raipur remembers Rajiv Gandhi on death anniversary

On the 17th death anniversary of our beloved leader who made congress party to lead the nation to enter in 21st century Shri Rajiv Gandhi, city Congress Raipur organizes a program in congress bhawan. In which Leaders Shri Amitesh Shukla, Shri Styanarayan Sharma, Shri Subhash Sharma DCC president Inderchand Dhariwal, Hasan Khan, Smt. Babita Nathani, Smt. Vandna Gupta and others were present. An oath to fight terrorism was taken be all who present. Youth congress workers under the guidance of Yogesh Tiwari donated blood at a hospital in Raipur. Asif Menan, Vinod Tiwari were present with their supporters. NSUI headed by Vikas Upadyay organized a workshop at Spectrum hall in relation to information technology. Subodh Haritwal, Amit Sharma, Pankaj Mishra assist him . The renowned social worker Mr. Rajesh Agrawal and Dr. Kar along with Kuldip Juneja Inderchand Dhariwal my self were the guest of honor. In an other programme Kuldip Juneja donated two tri cycle in the memory of his brother and former Mayor of Raipur Shri Balbir Junjeja at "Kushth Basti" Pandri.

Wednesday, May 21, 2008

Talent Hunt in Chhattishgarh

20th May 2008, Tuesday left a history behind in congress party in Chhattishgarh. The historic Congress Bhawan at Gandhi Chowk which was the center point of all freedom struggle movement in this region of Country witnesses a talent selection program according to the wishes of Rahul Gandhi. Honorable State Minister of Govt. Of India Jatin Prasad, AICC Secretary and MLA from Rajasthan Jitendra Singh and President of All India Youth Congress Ashok Tanwar interviewed the youths. Token on submission of bio-data given to the candidates. AIYC secretary Parpreet Barar herself collected the bio data Gen. Secretary AIYC Chaynika Uniyal Co-ordinate all proceedings. Nearly about 200 hundred youths fulfilling the criteria fixed were asked questions regarding their past activities, future plans, knowledge of the youths were tested from different angels.