हमारी स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणो की आहुति जिन लोगो ने दी उनमे से बहुत सारे लोगो के विषय मे हमे इतिहास के पन्नो से ही जानकारी उपलब्ध हो पाती है, इसके अलावा असंख्य लोग ऎसे है जिनके विषय मे हम मे से कईयो को जानकारी है भी नही परन्तु हम उन्हे भी नमन करते है, हम उन सैनिको को भी श्रद्वा सुमन अर्पित करते है जिन्होने स्वतंत्र भारत की सुरक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दी । पर क्या करे भारत की इस विशाल जनसंख्या मे चंद तत्व ऎसे भी है जो गांधी और उनकी विचारधारा से जरा भी इतफाक नही रखते उनके अपने तर्क हो सकते है, तर्क के वितर्क हो सकते है पर क्या इस सच्चाई से कोई मुहं मोड सकता है कि गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग को अपना कर इतने वर्षो के अंग्रेजों के शासन को समाप्त कर दिया, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वालों को बापु के कार्यशैली पर कोई एतराज नही था वे तो बस आजादी चाहते थे, क्योकि गुलामी क्या होती है इसका अहसास शायद पढ्कर, और सिनेमाओ मे देखकर नही लगाया जा सकता है। इसलिये उन लोगो पर जो बापु के विरोधी है, उनके कार्यों के विरोधी है, जो बापु और उनकी विचारधारा से इतेफाक नही रखते और बापु के प्रति जिनकी भावनाऎ अच्छी नही है और जो गांधीवादी विचारधारा की हत्या के प्रयास मे लगातार लगे है, उन्हे शर्म आनी चाहिये. आप सोच रहे होगें की आखिर आज मुझे हो क्या गया है? दर असल पिछले दिनो मै http:///www.hindujagruti.org" का अवलोकन कर रहा था उसमे गांधी जी के प्रति जो बाते लिखी गयी है उनमे से किसी भी बात का उल्लेख करना जरा भी उचित नही होगा।
Saturday, January 26, 2008
गणतंत्र दिवस मनाया गया
इस वर्ष हमने गणतंत्र की ६० वी वर्षगांठ मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विध्याचरण शुक्ल एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री अमितेश शुक्ल थे। सर्वधर्म प्रार्थना सभा सर्वोदयी नेता श्री हरप्रसाद जी अग्रवाल के नेतत्व मे की गयी, गांधीवादी विचार धारा वाले श्री अग्रवाल की पत्नी का देहांत २३ जनवरी को ही हुआ परन्तु फिर भी वे अपने आप को इस कार्यक्रम मे आने से ना रोक सके। कार्यक्रम के पश्चात सभी बुढापारा स्थित शुक्ल भवन के लिये रवाना हुये. कार्यक्रम का संचालन का सौभाग्य हमेशा की तरह मुझे प्राप्त हुआ। इस दौरान केशकाल उपचुनाव सर्वत्र छाया हुआ है, हमारे प्रदेश प्रभारी श्री व्ही. नारायण स्वामी, श्री विध्याचरण शुक्ल, डां. चरणदास महंत, मैदान मे डटे है, श्री अजीत जोगी जी का भी दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मोतीलाल जी वोरा के साथ श्री अमितेश शुक्ल भी शीघ्र ही चुनाव प्रचार के लिये केश्काल पहुचने वाले हैं। इन्ही कारणों से हमारा लोक जागरण अभियान कुछ समय के लिये लगभग स्थगित ही है।
Wednesday, January 23, 2008
लोक जागरण अभियान के सहारे वार्डो तक पहुचती कांग्रेस
हमारा लोक जागरण अभियान वार्डो मे बद्स्तुर जारी हैं । पण्डरी वार्ड मे श्री तेजु सोनानी को अध्यक्ष नियुक्त करके जोरदार तरीके से लोकजागरण अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके अतिरिक्त खाद्यमंत्री का घेराव सफेद राशन कार्ड पर चावल नही मिलने पर और कई गरीब परिवारों को राशन कार्ड अभी तक प्राप्त नही होने जैसे विषयों को लेकर उक्त घेराव गरीबों को साथ लेकर किया गया । उसी अवसर का चित्र आपके लिये प्रस्तुत है। गणतंत्र दिवस की पुर्व संध्या पर पहली दफा देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता का अयोजन कांग्रेस भवन मे आयोजित की जा रही है। छोटे स्तर पर ये आयोजन होगा, आशा है समस्त कांग्रेसजनो को पसंद आयेगा । आज मेरा विचार दरअसल मायावती की सोशल इंजनीयरीग के विषय मे था पर व्यस्तता की वजह से इसे चंद दिनों के लिये टाल रहा हुं, पर इस सवेदनशील मुद्दे पर लिखूगां अवश्य।