Tuesday, March 11, 2008

बजट, वेदांती एंव अडवानी जी की सभा

देरी के लिये क्षमा प्रार्थी हुं दरअसल आफिस के कार्यो मे व्यस्तता के चलते अपने ब्लाग मे नही आ सका, इस दौरान बहुत सारी बाते हुई। सिलसिलेवार इन पर गौर करुंगा।
बजट :- सब ने बजट सुना, पढा, और समझा अपनी राय भी दी और कुछ ने कहु तो थोपी भी। पर सभी ने इसे ऎतिहासिक बजट कहा, निश्चितरुप से ऎतिहासिक बजट है,किसानो के लिये और कांग्रेसजनों के लिये, वास्तविक किसानों को कितना लाभ होगा इसका आकलंन करना होगा। आयकर की सीमा बढाने से प्रत्येक व्यक्ति को फायदा होगा। इन सब बातो का कांग्रेस को कितना फायदा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम आम जनता तक इन प्रावधानों को किस तरह और कितनी जल्दी पहुचा पाते है। मै आप को बताउ अप्रेल माह मे महामंत्री होने के नाते मैने शहर कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम बनाया है जिसके सफल क्रियान्वयन के लिये मुझे बहुत सारी तैयारीया करनी पड रही है यह योजना मेरे राजनीतिक जीवन के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है अपने तरह के इस कार्यक्रम की प्रेरणा मुझे आदरणीय श्री संजीत त्रिपाठी जी की मेरे ब्लांग को भेजी गयी एक टिप्पणी से मिली। (क्रमश:)