Sunday, April 6, 2008

राहुल गांधी की प्रस्तावित छत्तीसगढ यात्रा

सर्वप्रथम तो हिन्दु नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये राहुल गांधी- भारतीय राजनीति का वो चेहरा जिस पर देश भर की नजर टिकी है, अतंत: अप्रेल के अंतिंम सप्ताह मे छत्तीसगढ की पवित्र भूमि पर पधार रहे हैं। वो व्यक्तित्व जो देश का भावी प्रधानमंत्री है, वो व्यक्तित्व जो अपनी बेबाकी के लिये अपनी पहचान बना चुका है, ऎसा व्यक्तित्व जो युवाऒ के लिये रोल माडल बन गया. । मैने कई दफा सुना है कि पं. जवाहरलाल नेहरु ने जेल मे रहते हुये डिस्कवरी आफ इंडिया नामक किताब लिखी थी जिसे हर राजनीतिज्ञ को पडना चाहिये, पर मुझे ऎसा सौभाग्य अभी प्राप्त नही हुआ, मेरा आलसपन इसका कारण हो सकता है। बहरहाल राहुल जी का पुरे देश के दौरे से कांग्रेसजनो मे आत्मविश्वास बढा है, इससे जनाधार कितना बढेगा यह समय की गर्त मे है। राहुल जी आयेगे खुब शक्ति प्रदर्शन होगे, विपक्षी अपने धर्म का पालन करेगें, बयान बाजी होगी जैसा कि हमेशा होता रहा है पर अंधेरे मे गुस्सा उतारने से अच्छा है, माचिस की एक तिली जलाना अत: राहुल गांधी जी जिन उदेद्श्यो को लेकर मेहनत कर रहे है आज देश के कोने कोने मे जा रहे है उन उद्देश्यो को प्राप्त करने के लिये हम कांग्रेसजन भी मेहनत करे, ऎसी नीतिया बनाऎ जिससे जनविश्वास बढे, ऎसे रचनात्मक कार्य करे जिससे लोग हमसे जुडे। शहर कांग्रेस कमेटी ने अपने सदस्यो का रक्त समुह परीक्षण करवाया और आज खुशी इस बात कि है कि आज हमारे बहुत से सद्स्य रक्तदान के लिये तत्पर है। कांग्रेसजनॊ से उनके निवास पर जाकर मिलने के अपने कार्यक्रम मे मुझे कई लोगो की शिकायतों का सामना करना पड रहा है पर खुशी इस बात की होती है कि कांग्रेसजनो को और करीब से जानने समझने का मुझे मौका मिल रहा है अत: मै समझ सकता हु कि दौरे कार्यक्रम करके राहुल जी कांग्रेस मे एक नयी जान फुकने की कोशिश कर रहे है और हमे उनके इस प्रयास की सराहाना करते हुये जी जान से उनके साथ कार्य करना चाहिये।

1 comment:

Lokesh Kumar Sharma said...

भारत की नही अपितु कांग्रेस की नजर टिकि है राहुल गांधी पर. काग्रेस ने लोकतंत्र को राजतंत्र मे बदलदिये हैं. व्यक्ति पुजा मे लगे है काग्रेस.