भाजपा की राज्य सरकार के खिलाफ चलाये जा रहे हमारे लोक जागरण अभियान को लगातार सफलता मिल रही हैं आलम यह है कि जनता स्वयं होकर वार्ड दौरौ मे भाजपा के खिलाफ उतर रही है। हमारे वार्ड अध्यक्ष इस अभियान को पूरी तन्मयता के साथ कर रहे है, इसके लिये वे साधुवाद के पात्र हैं। हमारे राज्य मे केन्द्र की सहायता से गरीबी रेखा के नीचे रहने वालो को मुख्यमंत्री खाध्यान योजना के नाम से तीन रूपये किलो चावल देने हेतु एक कार्यक्रम राज्य सरकार और उसकी मशीनरी करने जा रही हैं, इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश मे एक साथ १६ जनवरी को प्रारंभ किया जाना है, इस हेतु भाजपा के लगभग ५० बडे नेता राज्य मे एकत्रित हो रहे है। करोडों के खर्च पर यह आयोजन किया जा रहा है निश्चिततौर पर जनता कि कमाई से प्राप्त टैक्स के पैसे का दुरुपयोग है अब मायावती और रमन सिंह मे शायद इस मामले मे कोई फर्क नही रह गया हैं। इस कार्यक्रम की सफलता के लिये योजनाबद्द तरीके से गरीबों को पिछले १५ दिनों से राशन नही बाटां जा रहा है और राशन दुकाने बंद पडी है, हम कल इसके विरोध मे राशन दुकानों मे तालाबंदी करने जा रहे है। भाजपाईयों को लगता है की ३ रुपये के चावल से वे छत्तीसगढ की गरीब जनता को अपने पक्ष मे करके चुनावी वैतरणी पार कर लेंगें परन्तु गरीबों से यह एक मजाक हैं, सुश्री उमा भारती ने कल सही कहा कि यह योजना तो चार साल पहले शुरु कर देनी चाहिये थी? खैर भाजपा ने यह कार्यक्रम प्रारंभ करके राज्य मे अपने घोटालो की सुची मे एक और नाम जोडने का रास्ता बना लिया हैं। यह तो समय ही बतायेगा कि ये केन्द्र के पैसे को अपना बताकर कितना पैसा अपना घर ला सकते है ? पर हमे तो पता है कि जब हवा चलेगी तो चावल, पानी भाई का और वोट कांग्रेस आई का होगा
Monday, January 14, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
शहर कांग्रेस कमेटी का ब्लाग निर्माण करने के लिए आप बधाई के पात्र हैं, हमें इसे देख कर अत्यंत खुशी हो रही है कि अपने लोगों के बीच भी हिन्दी ब्लाग अब धीरे धीरे लोकप्रिय हो रही है, देखियेगा अगले पांच वर्षों में संचार का यह माध्यम समाचार पत्रों एवं टीवी से भी शीर्ष पर होगा ।
संजीव
आरंभ 'नेट में छत्तीसगढ का स्पंदन'
मनोज भाई, रायपुर शहर कांग्रेस का ब्लाग शुरु करने के लिये आपको एवं आपकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
केंद्र सरकार द्वारा आबंटित चावल का लगभग २० लाख टन से अधिक का धान ना उठा पाने वाली रमन सरकार ने गरीबों के साथ कुठाराघात किया है। ०३ रुपये किलो चावल बांटने के नाम पर भी रमन सरकार कि चाहत प्रदेश की लगभग ७१ प्रतिशत जनता को गरीब बताकर १००० (एक) हजार करोड़ से अधिक के घोटाले को अंजाम देना है।
गरीबों के प्रति अगर रमन सरकार चिंतिंत होती तो शायद हर जिले व ब्लाक में रोजगार गारंटी योजना के नाम पर अरबों का घोटाला नहीं करती, आदिवासीयों व गरीबों को गाय, बैल, जूता, गैस ना जाने क्या-क्या॰॰ बांटने के नाम पर नहीं छलती। अब हम कांग्रेसजनों को जन जन के मन में भर देना है कि ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
'' रमन शासन की करतूत - झूठ पर झूठ और लूट ही लूट ''
शुभकामनाऒं के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
राजेश बिस्सा, सचिव एवं प्रवक्ता, छ॰ग॰प्रदेश कांग्रेस कमेटी
Post a Comment