Saturday, January 5, 2008

५ जनवरी २००८


रायपुर, शहर कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत सदर बाजार ब्लाँक कांग्रेस कमेटी के स्वामी विवेकानंद वार्ड एंव सदर बाजार वार्ड मे लोक जागरण अभियान सम्पन्न हुआ। रायपुर के प्रसिद्ध बुढातालाब के पास से शुरु हुये यह कार्यक्रम कई मायनों मे महत्वपूर्ण था। वार्ड के निवासी एंव रायपुर के महापौर एंव सभापति दोनों भाजपा से है और इसी वार्ड के निवासी हैं, आज इनकें कार्यकाल के तीन वर्ष भी पूरे हुयें इसलिये भी यहां से लोक जागरण का अपना महत्व था। शहर काँग्रेस के इसी ब्लाँक मे हाल ही मे कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई और जिन परिस्थितियों मे हुई उस वजह से भी यह नये कार्यकारी अध्यक्ष के लिये एक चुनौती पूर्ण कार्य था। बहरहाल सुबह ११ बजे कार्यक्रम की शुरुआत मे संबोधित करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि राज्य शासन की ही तरह रायपुर नगर निगम भी आम जनता को आवश्यक सुविधाऎ प्रदान करने मे अक्षम साबित हुआ। प्राचीन और ऎतिहासिक बुढातालाब का उदाहरण सबके सामने रखते हुए उन्होने कहां की करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी हालत जस की तस है। केन्द्र सरकार के पैसो से जो योजनाऎ राज्य शासन चला रही है उनमे भी भ्रटाचार के सारे रिकार्ड तोड दिये गये है, केन्द्रीय योजनाओ का नाम बदलकर प्रदेश सरकार श्रेय लेने की राजनिति कर रही है। श्री अमितेश शुक्ल ने कांग्रेसजनों से आग्रह किया की इन सब बातो को आमजन तक पहुचाने के लिये जो भी कदम हो,जो भी कार्यक्रम हो करना चाहिये । अमितेश शुक्ल ने कहा कि आदरणीय सोनिया गांधी जी ने विशेष रुचि लेकर रायपुर को जवाहरलाल नेहरु शहर नवीनीकरण योजना मे शामिल कर करोडों रुपये दिये हम समस्त कांग्रेसजनो का यह कर्तव्य है कि सोनिया जी द्वारा रायपुर की जनता को प्रदत करोडों की सौगात का दुरुपयोग भाजपा के लोग कर ना सकें इसका पूरा ध्यान रखना होगा और गरीब जनता को पक्के मकान कम कीमत एंव उच्च गुणवत्ता वाले होने चाहिये तभी कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ का नारा सार्थक हो सकेगा। कार्यक्रम मे संयोजक संजय पाठक, सतीश जैन, सुरेश ठाकुर, सहित इंदरचंद धाडीवाल, मनोज कंदोई, मदन तालेडा, वन्दना गुप्ता, बबीता नत्थानी,सुनील बाजारी, घनश्याम राजु तिवारी, भावेश सोनी, नरेन्द्र ठाकुर, नितिन ठाकुर, प्रशांत ठेगडी सहित ब्लाँक अध्यक्ष वीरेन्द्र डागा कार्यकारी अध्यक्ष फ्जल इकबाल सैफी, राजु नायक, नवरत्न गोलछा, राजेन्द्र शुक्ला, श्री प्रभू देवांगन इत्यादि उपस्थित थे। जागरण अभियान सद्दानी चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, तात्यापारा चौक, जी. ई. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड होते हुये वापस बुढापारा मे समाप्त हुआ।

No comments: