Tuesday, May 6, 2008

पार्षद को धमकी शहर कांग्रेस ने कार्यवाही की मांग की

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंदरचंद धाडीवाल प्रभारी महामंत्री मनोज कंदोई ने पार्षद डां भागवत साहु को धमकी देने वाले को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कडी से कडी सजा देने की मांग की है। महामंत्री कंदोई के अनुसार निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ दिनो दिन इस प्रकार के वाक्ये बढते जा रहे है और प्रशासन सिर्फ आश्वाशन देने के सिवाय कुछ भी नही कर रहा है, इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार की नौकरशाही पर जरा भी पकड नही है या फिर नौकरशाह के समक्ष जनप्रतिनिधीयों का कोई मह्त्व नही है। शहर कांग्रेस ने इस प्रकरण पर चौबीस घंटे के भीतर कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है एंव इसी संदर्भ ने सात तारीख को दोपहर बारह बजे कांग्रेस भवन मे एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी है जिसमे कांग्रेस पार्षद दल के साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।

No comments: