शहर कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत महात्मा गांधी वार्ड के अध्यक्ष पप्पू बंजारे ने लोग जागरण अभियान का आयोजन किया गया था । पुर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन एंव पप्पू बंजारे ने शहर अध्यक्ष इंदरचंद धाडीवाल को सुचित किया कि मुख्य अतिथि के रुप मे हमारे प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अजित जोगी जी को आमंत्रित किया गया हैं, परन्तु किन्ही कारणों से आदरणीय जोगी जी का आना संभव ना हो सका । आज के अखबारों मे पप्पू बंजारे को संदर्भित करते हुये कुछ छपा। मेरे लिये यह मानना असंभव था कि पप्पु बंजारे ऎसे कैसे कर सकता हैं, मैने पप्पू से पुछा तो उसने ऎसे किसी भी बय़ान से साफ इंकार किया तथा अपना स्पष्टीकरण अखबारो मे प्रकाशित कराने का निर्णय लिया जिसकी एक प्रति उसने शहर कांग्रेस को भी दी। कल प्रकाशित समाचार को जिस प्रेसनोट के आधार पर छापा गया था उसे भी एक अखबार के कार्यालय से प्राप्त कर लिया है। दोनो की छायाप्रति आप यहा देख सकते है। सूरज निर्मलकर के मामले मे भी सिवाय गलतफहमी ओर संवादहीनता के अलावा कुछ विशेष नही था, परन्तु मामले को जरुरत से ज्यादा लंबा खीच कर अपनी राजनीतिक रोंटी सेकने वालों की कमी ना थी वरना मैने तो सदर बाजार ब्लांक के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र डागा जी को सारी बातो से अवगत उसी दिन करा दिया था जब वे सुबह- सुबह मेरे घर आये थे.पता नही क्यों इतना विलंब हुआ या किसने करवाया ? चलिये चंद लोगों की मध्यस्थता काम आयी या यू कहे कि शायद उनकी(तथाकथित)मध्यस्थता के लिये ही सुरज की वापसी पर विराम लगा था। निलंबन समाप्ति पर सुरज सहित उसके शुभचिंतको को बधाई एंव शुभकामनाऎ।
Wednesday, January 2, 2008
पप्पू बंजारे के वार्ड मे कार्यक्रम - द्वारा मनोज कंदोई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment