Friday, January 4, 2008

४ जनवरी २००८

आज शहर कांग्रेस के ळोक जागरण अभियान मोरेश्वरराव गद्रे वार्ड मे धुमधाम से सम्पन्न हुआ, वार्ड के नागरिकों कों भाजपा के चार वर्ष के दौरान किये गये घोटालों बढते अपराध एंव लचर कानून व्यवस्था के विषय के आलावा यु.पी.ए. सरकार की उप्ब्लबधियों को जन जन तक पहुचाया गया । कार्यक्रम मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री अमितेश शुक्ल, शहर अध्यक्ष इंदरचंद धडीवाल,प्रभारी महामंत्री मनोज कंदोई,संयोजक संजय पाठक, सतीश जैन,सुरेश ठाकुर, वार्ड अध्यक्ष अशोक सोनवानी पार्षद द्वय संध्या चक्रधर, नफ़ीशा हाशमी इत्यादि उस्थित थे ।
नियुक्तियां :-
श्री हलधर सोनी, त्रिमुर्ति नगर, रानीलक्ष्मी बाई वार्ड रायपुर को सचिव कंहैयालाल बाजारी ब्लाक का सचिव नियुक्त श्री इंदरचंद धाडीवाल द्वारा किया गया इसी प्रकार उन्होने वार्ड अध्य़क्षो की नियुक्तियां इस प्रकार कि है : शहीद चूडामणि वार्ड - महेन्द्र मिश्रा, डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड - परस सोनकर, पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड - नितिन देवांगन, सभी को शहर कांग्रेस ने अतिशीघ्र बुथ के लिये नाम प्रस्तावित करने का आदेश जारी किया है।

No comments: