Wednesday, January 23, 2008

लोक जागरण अभियान के सहारे वार्डो तक पहुचती कांग्रेस


हमारा लोक जागरण अभियान वार्डो मे बद्स्तुर जारी हैं । पण्डरी वार्ड मे श्री तेजु सोनानी को अध्यक्ष नियुक्त करके जोरदार तरीके से लोकजागरण अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके अतिरिक्त खाद्यमंत्री का घेराव सफेद राशन कार्ड पर चावल नही मिलने पर और कई गरीब परिवारों को राशन कार्ड अभी तक प्राप्त नही होने जैसे विषयों को लेकर उक्त घेराव गरीबों को साथ लेकर किया गया । उसी अवसर का चित्र आपके लिये प्रस्तुत है। गणतंत्र दिवस की पुर्व संध्या पर पहली दफा देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता का अयोजन कांग्रेस भवन मे आयोजित की जा रही है। छोटे स्तर पर ये आयोजन होगा, आशा है समस्त कांग्रेसजनो को पसंद आयेगा । आज मेरा विचार दरअसल मायावती की सोशल इंजनीयरीग के विषय मे था पर व्यस्तता की वजह से इसे चंद दिनों के लिये टाल रहा हुं, पर इस सवेदनशील मुद्दे पर लिखूगां अवश्य।

1 comment:

Sanjeet Tripathi said...

क्या बात है, हमारे शहर की कांग्रेस कमेटी भी इतनी टेक्नो सेवी हो गई कि ब्लॉग बना रही है।
स्वागत स्वागत ब्लॉगजगत में स्वागत!!

लेकिन किंतु परन्तु हुजुर, जितनी सक्रियता ब्लॉग में दिख रही है उसकी आधी सक्रियता भी अगर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड में दिखाते तो रायपुर शहर की सीट सालों से बीजेपी के कब्जे में रहती क्या।
खैर!! यह एक बहुत अच्छी बात है कि कमेटी टेक्नोसेवी होती जा रही है।
साधु साधु