Saturday, January 26, 2008

गणतंत्र दिवस मनाया गया

इस वर्ष हमने गणतंत्र की ६० वी वर्षगांठ मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विध्याचरण शुक्ल एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री अमितेश शुक्ल थे। सर्वधर्म प्रार्थना सभा सर्वोदयी नेता श्री हरप्रसाद जी अग्रवाल के नेतत्व मे की गयी, गांधीवादी विचार धारा वाले श्री अग्रवाल की पत्नी का देहांत २३ जनवरी को ही हुआ परन्तु फिर भी वे अपने आप को इस कार्यक्रम मे आने से ना रोक सके। कार्यक्रम के पश्चात सभी बुढापारा स्थित शुक्ल भवन के लिये रवाना हुये. कार्यक्रम का संचालन का सौभाग्य हमेशा की तरह मुझे प्राप्त हुआ। इस दौरान केशकाल उपचुनाव सर्वत्र छाया हुआ है, हमारे प्रदेश प्रभारी श्री व्ही. नारायण स्वामी, श्री विध्याचरण शुक्ल, डां. चरणदास महंत, मैदान मे डटे है, श्री अजीत जोगी जी का भी दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मोतीलाल जी वोरा के साथ श्री अमितेश शुक्ल भी शीघ्र ही चुनाव प्रचार के लिये केश्काल पहुचने वाले हैं। इन्ही कारणों से हमारा लोक जागरण अभियान कुछ समय के लिये लगभग स्थगित ही है।

No comments: